Acid Attacks (An Act by Cowards(मानसिक बीमार(बुज़दिल(कायर(डरपोक)))) ) crime against girls in India.

ये समाज लड़कियों के साथ दरिन्दगी करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है ......
चाहे वो भद्दी बातो से परेसान करना हो ... बलात्कार जैसे शर्मसार करने वाले घटना हो या .....ACID ATTACK

ये समाज लड़कियों के लिए हमेसा ही नर्क रहा है .......बराबरी बस नाम की दी है ....उससे
                        "ऐसा लगता है एक लड़की को" ना कहने" या "नापसंद" करने का भी हक़ नहीं है ...इस समाज में "

क्योंकि बीते दिनों होने वाली घटनाओ ने कुछ ऐसा ही साबित किया ................अगर लड़की माना कर दे किसी लड़के को या वो उसे पसंद न करे तो लड़की के ऊपर ACID फेक देना ........

मानसिक रूप से बीमार....बुज़दिल लोग ये भूल जाते है ........."जबरदस्ती किसी का प्यार हम नहीं पा सकते "
और ये बात उन मानसिक रोगियों से सही नहीं जाती ......और वो ये कायराना हरकत करते है .....

'How dare she ignore or reject me? She should be taught a lesson that she never forget.' This is the kind of sick mentality that the girl has to deal with.

ये घटना सिर्फ लड़की को शारीरिक रूप से ही तकलीफ नहीं पहुचाती..बल्कि मानसिक रूप से कमज़ोर बना देती है ....ये जख्म इतना गहरा होता है की आत्मा तक तकलीफ में रहती है हमेसा .................
ऐसे लड़कियों की मदद करना हम सबका कर्तव्य है ..........हमारा समाज अगर ऐसे लड़कियों को आसानी से नौकरी और सरकारी सहायता दे तो ......उनका जीवन कुछ आसान ज़रूर हो सकता है ...........उनके दुख को हमें बाटना होगा ....

काश लोग लड़कियों को सही कपडे या उन्हें नसीहत देने के बजाय .....लड़को को सिखाये ....की इंसानियत किसे कहते है ...प्यार किसे कहते है ....... 


Search Results

Acid Survivors Foundation India (ASFI)

www.asfi.in 

Stop Acid Attacks

www.stopacidattacks.org

Comments

Popular posts from this blog

क्यों सैकड़ो "रचना" स्कूल नहीं जा पाती..असली दर्द शायद समझना मुश्किल नहीं (Girls Child Still missing school in India)

धर्म-मज़हब की बेड़ियो में जकड़ता अंगदान (A Way to Live after Death )Organ Donation in India

A Letter to Every Indian Girl: The Final Way for Girl's Safety(महिलाओ का सशक्त बनने की तरफ पहला कदम )First Step to Empowering Girls/Women.